द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां हरनाटांड़ स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एसटीएफ और एसएसबी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें चार नक्सलियों के एनकाउंटर की सूचना मिल रही है. फिलहाल इस एनकाउंटर को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूचना मिल रही है कि एसटीएफ और एसएसबी के जवानों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है.
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है. एसटीएफ व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के जवानों को ये सफलता मिली है. कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद आज सुबह पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया है.
आपको बता दें कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जहां हुई, वो इलाका घने जंगल से घिरा है और नक्सलियों ने वहां डेरा जमा रखा था. नक्सलियों के पास से तीन असलहे मिलने की भी सूचना है.
दिव्यांश रमन की रिपोर्ट