PATNA: बदहाल राजीव नगर थाने में लोग शिकायत करना भी मुनासिब नहीं समझते थे, मौसम चाहे जैसा भी हो सब मौसम में बदरंग , बेबस और बदहाल नजर आने वाला राजीव नगर थाना अब पूरी तरह हाई टेक हो गया है। जहां शिकायत करने वाले पहले घूरने लगेंगे।
आपको लगेगा किसी होटल में आ गए। राजधानी का राजीवनगर थाना एक एकड़ में बन कर तैयार हो गया। छह मंजिला थाना भवन के साथ इसके कैंपस में पुलिस अधिकारियों और जवानों के रहने के लिए आवासीय भवन भी बनाएं गए है। राजीव नगर थाने का कैंपस अभी तक के सभी थानों में सबसे बड़ा है। बिहार राज्य आवास बोर्ड की दीघा स्थित एक एकड़ जमीन पर थाना भवन का निर्माण किया गया। थाने का भवन जी प्लस 5 मंजिला का है।
इसके अलावा आवासीय भवन भी बनाए गए है। थाने और आवासीय भवन ग्रीन बिल्डिंग होगी। वहां गाड़ियों की पार्किग की भी व्यवस्था है। थाना भवन बनाने में लगभग ग्यारह करोड़ रूपये खर्च किए गए।
आज से राजीव नगर थाना का पता बदल जाएगा। देर रात तक पुराने थाना से नए भवन में शिफ्टिंग का काम चलता रहा। पदाधिकारी और पुलिस अपने अपने सामान, फाइल आदि नए भवन में शिफ्ट करते रहे। फिलहाल राजीव नगर थाना कर्पूरी भवन के सामने चल रहा है।
शुक्रवार से राजीव नगर थाना का कामकाज आशियाना दीघा मुख्य मार्ग में बने नवनिर्मित भवन में शुरु हो जाएगा। नया थाना कर्पूरी भवन के दक्षिण में बना है। राजीव नगर थाना का नव निर्मित भवन चार मंजिला है। यहां थाना के कामकाज के लिए कमरों के साथ साथ 10 फ्लैट भी बने हैं। यह फ्लैट यहां पर पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया जाएगा।
जर्जर थी थाना की स्थिति, बरसात में जमा रहता है पानी फिलहाल राजीव नगर थाना के पुराने और जर्जर भवन में चल रहा है। इस कारण यहां के कर्मियों के साथ साथ फरियादियों को भी परेशानी होती थी। बरसात के मौसम में कई कई दिनों तक थाना में घुटने भर पानी जमा रहता है। अभी भी थाने की स्थिति दयनीय बनी हुई है। दो दिनों से हो रही बारिस के कारण थानों में पानी जम गया है और कामकाज बाधित है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट