रांची : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि वर्ष 2022 तक झारखंड से प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध का उत्पादन करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मेधा डेयरी प्लांट में आयोजित कृषि संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में मुख्य भाषण कर रहे थे इस मौक़े पर मेधा डेयरी ने एनर्जी नाम से दो शीतल पेय को भी लॉन्च किया.
मेधा डेयरी के प्लांट में आयोजित एक समारोह में आज सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख में एनर्जी नाम से मेधा डेयरी के नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. यह उत्पाद तीन स्वाद में लॉंच किया गये हैं. इस मौक़े पर सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आने वाले दिनों में हर दिन पाँच लाख लीटर दूध का उत्पादन करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी और इसके लिए मेधा डेयरी को हर संभव मदद दी जाएगी. साथ ही दूध उत्पादकों को अन्य राज्यों की तरह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
इस मौके पर कई किसानों को भी मेधा डेयरी ने सम्मान देकर सम्मानित किया. इस मौक़े पर मेधा डेयरी के के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के लोग यदि मेधा का प्रोडक्ट्स ख़रीदते हैं तो यह समझ लीजिए कि वह किसी न किसी रूप में किसानों और दूध उत्पादकों को मदद कर रहे हैं. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मेधा डेयरी का एक भी प्रोडक्ट ख़रीदने का मतलब है कि आप राज्य में किसानों के उनके अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते हैं. उन्होंने आज लॉन्च किए गए प्रोडक्ट की भी तारीफ़ की.
मेधा डेयरी में आयोजित किसान संगोष्ठी और सम्मान समारोह के बाद राज्य के किसानों के बीच दही चूड़ा के भोज का भी आयोजन किया गया. मंत्री बादल पत्र लेख ने प्लांट का भी निरीक्षण किया इस दौरान हुए मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह और मैनेजर मारवाह की काफी तारीफ की.
गौरी रानी की रिपोर्ट