रांची : झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि विज्ञान केंद्र देवघर को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची द्वारा संचालित किए जाने पर अपनी स्वीकृति दे दी है. कृषि विज्ञान केंद्र देवघर को स्वयं सेवी संस्था संताल पहाड़िया सेवा संस्थान के द्वारा संचालित किया जाता था. बादल ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तहत हस्तांतरण करने पर अपनी स्वीकृति दे दी है.

कृषि मंत्री बादल ने कहा की बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कृषि अध्ययन एवं अनुसंधान के दृष्टिकोण से राज्य का एकमात्र प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. ऐसे में देवघर के कृषि विज्ञान केंद्र का इनके द्वारा संचालन किया जाना जिले के कृषकों के लिए लाभदायक साबित होगा. जिले के किसान वहां बेहतर काम कर सकेंगे. झारखंड राज्य में वृहद पैमाने पर कृषि तकनीकों की आवश्यकता हेतु फसलों के पर्याप्त उत्पादन में सतत तकनीक व संवर्धन के साथ पशुधन एवं वन्य धन तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम होंगे.

गौरी रानी की रिपोर्ट