FATEHPUR : राजद के दबंग नेता सहकारिता मंत्री रहे डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। आपको बता दें कि फतेहपुर के गुरपा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरा डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बागेश्वर बाबा पर तंज कसते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा के दरबार में बेटी और बहनों को भूत के नाम पर नचवाते हैं। और वहां महिलाओं का कपड़ा खुल जाता है।
अब वह बिहार आ रहे हैं यहां भी अपने दरबार में भूत के नाम पर वही काम करेंगे। साथ ही सुरेंद्र प्रसाद यादव बोले जो लोग बागेश्वर बाबा का समर्थन कर रहे हैं। उनकी मां और बहन खुद दरबार में क्यों नहीं जाते। वहीं टीवी पर आप सभी देख रहे हैं बागेश्वर बाबा के दरबार में जो महिलाएं सुनने और समझने जाती है वहां कपड़ा खुल जाता है, उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समर्थन कर रहे हैं उन्हें शर्म करना चाहिए और डूब मर जाना चाहिए।
गया से संजीव कुमार सिन्हा का रिपोर्ट