धनबाद/गोड्डा : मुंबई में मॉडल के साथ दुष्कर्म के मामले ने सर्द मौसम में झारखंड की राजनीति गरमा दी है. इस मुद्दे पर भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ एक घातक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाह रही है. भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लगातार हमले कर रहे हैं. भाजपा झारखंड प्रदेश महिला मोर्चा की तरफ से राजधानी रांची से लेकर जिलों में मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं. मंराडी ने झारखंड के सभी जिलों में दौरा कर पूरे मामले से जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री पर सीधा हमला कर रहे बाबूलाल मरांडी
मुंबई में मॉडल के साथ दुष्कर्म प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने 19 दिसंबर, 2020 को दुमका में पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला. उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. इसके बाद उन्होंने अगले दिन पाकुड़ और गोड्डा जिले के दाैरा कर जनता के बीच पूरे मामले को रखा. बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा में रविवार की देर शाम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को लेकर बैठक की. इस दौरान कहा कि संगठन व कार्यकर्ता पार्टी के स्तंभ है. संगठन की मजबूती प्राथमिकता होनी चाहिए. जनता से जुड़े रहें. जनता की समस्या को प्राथमिकता दें. भाजपा चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार के विरुद्ध कार्यक्रम चलाएगी.
भ्रष्टाचार का बोलबाला, अपराधी बेलगाम
उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति बदतर होती जा रही है. आनेवाले समय में पार्टी के कई कार्यक्रम होने वाले हैं. केंद्रीय कमेटी की बैठक होने वाली है. इसके संगठन को मजबूत करना आवश्यक है. कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जिस प्रकार कार्यकर्ता व पार्टी संगठन को लोगों ने उत्साह दिखाया है, काफी सराहनीय है. वर्तमान सरकार सभी मोर्चा पर विफल रही है. विकास कार्य ठप पड़े हुए है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.

बालू की लूट मची हुई है
मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. कोयला, बालू, पत्थर का बड़े पैमाने अवैध खनन व परिवहन हो रहा है. यहां काली कमाई जरिया बन चुका है. कहा कि गोड्डा में माफिया हावी है. लोगों में निराशा का माहौल है. रोजगार के अवसर कहीं नहीं हैं. विधायक अमित कुमार मंडल, पूर्व विधायक अशोक कुमार और राजीव मेहता आदि थे.