रांची ब्यूरो
रांची: हार्ट अटैक के बाद रिम्स में भर्ती झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश की सेहत की जानकारी लेने के लिए प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रिम्स पहुंचकर सेहत की जानकारी ली।
ज्ञात हो कि हार्ट अटैक के बाद दीपक प्रकाश को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बता दें कि दीपक प्रकाश की सेहत की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन तथा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रिम्स में जाकर ली थी।