रांची : बीते दिनों रातू के तिलता गाँव में सरकारी जमीन पर अवस्थित पूजा स्थल जिसमें आषाढ़ी पूजा होता है. एक विशेष समाज के लोग 30-40 की संख्या में हरवे-हथियार के साथ कब्जा करने के उद्देश्य से गए थे.
जब गाँव के आदिवासियों ने पूजा स्थल बचाने के लिए उनका विरोध किया तो कर दिया. जिससे एक व्यक्ति की मृत्य हो गई एवं एक महिला गम्भीर अवस्था मे घायल है. स्थानीय पुलिस पक्षपाती रवैया अपनाते हुए बाहर से आकर हमला करने वाले एक धर्मविशेष के लोगों को बचा रही है, जबकि आदिवासी परिवार के कई लोगों की गिरफ्तारी हुई.
पूरे गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है. इसके निमित्त भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी घायल महिला से मिलने अस्पताल पहुँचे एवं तिलता गावँ पहुंचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से बात किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आदिवासी परिवार के साथ है. अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी आंदोलन भी करेगी.
आगे उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासियों पर जुल्म ढाह रही है. सरकारी संरक्षण में आदिवासियों पर हमले हो रहें हैं. मौंके पर प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, सुरेश साव, बल्कु उराँव, जितेंद्र वर्मा, प्रभात तिर्की, इंद्रजीत निर्मल पाहन, भन्नु तिर्की, इंद्रजीत यादव कमला देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट