झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा लगातार समन भेजने के विरोध में साहिबगंज में झामुमो ने बंद बुलाया है। सुबह से ही कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जगह-जगह जाम कर दिया है…इस पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहना है कि झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है।
जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को परेशान कर रही है। जिस कारण झामुमो कार्यकर्ताओ नाराजगी देखी जा रही है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है कार्यकर्ताओ द्वारा सड़क जाम करने से कोई बेगुनाह साबित नही हो जाएगा, इंतजार करें बहुत जल्द मुख्यमंत्री का नया ठिकाना होटवार जेल होगा।
बाइट मनोज पांडे जेएमएम प्रवक्ता