मधुबनी : जिला के जयनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबासाहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है. उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जयनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश पासवान, राज कुमार साह, विकाश चंद्रा, गणेश साह और सूरज कुमार साह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं. बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे. हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे. इस मौके कई लोग मौजूद थे.

पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट
