राकेश की रिपोर्ट
अनलॉक्ड 1 होते ही लाॅकडाउन के दौरान हुई गड़बड़ियों का खुलासा होने लगा है। आज ऐसा ही नज़ारा बोकारो शहर के मुख्य बाजार सेक्टर 4 में स्थित बजाज फिंसर्व के ऑफिस मे देखने को मिला। जहाँ दो दर्जन से ज्यादा खाता धारकों द्वारा पहुँच हो हंगामा किया गया। आरोप है कि बजाज फाइनेंस द्वारा लॉकडाउन के दौरान उनके लोन के एवज में ज्यादा रकम काटी गई थी। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान लोन की क़िस्त भुगतान नही होने पर एक एक ग्राहक से 900 रुपये फाइन वसूले गए जबकि एक ग्राहक ने बताया कि उन्होंने समय पर भुगतान किया फिर भी उनके खाते से भी जुर्माना वसूला गया है।
वही बजाज के कर्मचारी ने बताया कि कंपनी की लोगो के दिमाग है की सरकार बोल दिया, आरबीआई बोल दिया तीन महीना इसी लिए लोग चिल्लारहे है, मोदी जी ने नहीं बोला और कंपनी के तरफ से कोई एडवायजरी जारी नही होने के कारण ऐसा हुआ है।
वही हंगामे की खबर सुन सेक्टर चार पुलिस मौके पर पहुच उत्तेजित लोगो शांत कर लिखित शिकायत देने को कहा तब जाकर लोग शांत हुए। लेकिन पूरे मामले पर अगर गौर करे तो इस भीषण संकट की घड़ी में जहां कुछलोग जरूरतमंदों की मदद में लगे थे तो कुछ लोग गरीबो के कमाई में बेखोफ डाका भी डालते रहे है। शहर में अभी यह पहला मामला सामने आया है आगे अभी और भी गडबडझाला सामने आने के आसार दिखने लगे है