PATNA : बाबा बागेश्वर जब से पटना आये है। बिहार का पूरा महौल ही बदल गया है। वहीं बिहार में बा बाबा,कुछ इसी अंदाज में बाबा बागेश्वर ने अपनी खुशी का इजहार किया है। ऐसा बागेश्वर धाम के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल बागेश्वर धाम सरकार की ओर से सीधे तौर पर ट्वीट कर लिखा गया है। बिहार पटना में का बा,बागेश्वर सरकार बाबा बा…. पटना में हमारे सरकार ने तो गर्दा उड़ाकर रखा है… जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे दे कर बस बुक करने में नहीं आती उसकी दोगुनी तो, यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है…. सनातन की ऐसी अलग बिरले ही मिलती है….
बता दें कहीं ना कहीं लगातार हो रहे विवादों के बीच बाबा बागेश्वर के कथा का आज चौथा दिन है और लगातार लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कभी 5 लाख, तो कभी 6 लाख श्रद्धालु और इस लगातार बढ़ती संख्या को देख रहा काफी प्रसन्न है और उन्होंने निशाना साधते हुए नेताओं पर ट्वीट कर कहा जितनी भीड़ सीएम नेताओं के पैसे दे देकर बस बुक करने में नहीं आती है। उसकी दोगुनी तो यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है। सनातन की ऐसी अलग बिरले ही मिलती है।
वहीं लगातार 13 मई से बाबा हनुमंत कथा कह रहे हैं और आज कथा का चौथा दिन सिर्फ पटना और बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत और पूरे विश्व के लोग बाबा की हनुमंत कथा को सुनने साथ ही अपनी परेशानियों को खत्म करने के लिए बागेश्वर बाबा के शरण में पहुंच रहे हैं। सिर्फ कथा स्थल ही नहीं बल्कि जहां बाबा विश्राम कर रहे हैं। पटना के एक निजी होटल में वहां भी 24 घंटे श्रद्धालु खड़े रहते हैं। वजह बस एक ही है बाबा की एक झलक और बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए खड़े है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट