PATNA – शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है और श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन हो चुके हैं,ऐसे में पटना के नौलखा दुर्गा मंदिर जो मनोकामना मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है, उस मंदिर में श्री श्री 108 बाबा नागेश्वर पिछले 27 वर्षों से सीने पर 27 कलश रखकर मां की आराधना करते हैं । सारी नित्य क्रियाएं त्याग कर मां की भक्ति में पिछले 27 वर्षों से लीन है ।
नागेश्वर बाबा ने बताया कि हम यह कामना करते हैं कि पूरे देश का कल्याण हो वहीं उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की भी मांग मां की आराधना करते हुए की है और कहा है की हम मां से मांगेंगे कि जल्द से जल्द भारत हिंदू राष्ट्र बन जाए । वहीं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से जो बाबा है वह मां की आराधना इसी अनूठे प्रकार से करते हैं और भक्तों की भारी भीड़ इस मंदिर में होती है और हर भक्त की मनोकामना इस मनोकामना मंदिर में मां के आशीर्वाद से पूर्ण होती है ।