PATNA : बाबा धीरेंद्र शास्त्री जब से पटना आये है,गर्मी में महौल और भी गर्म हो चूका है। बता दें बाबा का आज दिव्य दरबार आम लोगों के लिए निकलने वाला था। लेकिन गर्मी बहोत बढ़ने के कारण इसको रद्द कर दिया गया। वहीं कल देर रात होटल पनाश में दिव्य दरबार लगाया। जिसमे कुछ वीआईपी लोग मौजूद थे।जिसमें से पूर्व डीजीपी और कथा वाचक गुप्तेश्वर पांडे दिव्य दरबार मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि बाबा ने सबलोगों को एक साथ मन्त्र जाप करवाया।सब लोगो को दीक्षा दी। वही भक्तो के बीच आशीर्वाद के रूप में विभूति भी बाँटा। बताते चले कि दूसरे दिन जिस तरह से कथा में भीड़ उमड़ी थी। उसके बाद आयोजको ने कथा का समय बदला है और आज 11 बजे के आस पास नौबतपुर के लिए बाबा रवाना होंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट