BANKA: बांका के बाराहाट प्रखण्ड के घोषपुर गांव मे बाबा चौहरमल जयंती का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्सवी माहौल में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल का पूजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने युवाओं के अखाड़ों के विभिन्न करतब को देखा।
आयोजन में शिरकत करने पटना से अपने पैतृक गांव घोषपुर पहुँचे दलित इंडस्ट्रीज के चैयरमैन डॉ जीतेन्द्र पासवान का ग्रामीणों में फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ जितेंद्र पासवान ने कहा कि उनके पैतृक गांव में पहली बार युवाओं के द्वारा बाबा चौहरमल जयंती आयोजित की गई।
जिसमें शामिल होकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने युवाओं के उत्थान के लिए हर सम्भव सहायता करने की बात कही। आयोजन समिति द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के बीच टी-शर्ट एवं मेडल का वितरण किया।
वही इस मौके पर विशाल झांकी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन को लेकर ग्रामीण रंटू पासवान, पंकज पासवान ,गुड्डू पासवान, पप्पू पासवान ,राधे पासवान, विनोद पासवान ,राहुल सहित दर्जनों युवा सक्रिय रहे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट