झारखंड के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था यथावत रहेगी। देवघर और बासुकीनाथ मंदिर को खोले जाने के मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को यह स्पष्ट तौर पर कहा। उन्होंने कहा कि बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था यथावत रहेगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश को यथावत रहने दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कई सुझाव दिए हैं, लेकिन इन सुझावों पर राज्य सरकार के स्तर से कोई निर्देश अब तक नहीं मिला है। राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन है। इस लिहाज से सरकार का नया निर्देश मिलने तक मंदिर की व्यवस्था यथावत रहेगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बैद्यनाथधाम को आम लोगों के दर्शन के लिए खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से इसका प्रबंध करने को कहा है। अदालत ने सलाह देते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में भीड़ न लगे, इसके लिए सीमित संख्या में दर्शन करने की व्यवस्था की जाए। बता दें कि कोविड-19 के लेकर लागू लॉकडाउन के कारण बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर 22 मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद है। यहां सावन एवं भादो माह में लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण आम लोगों को दर्शन की इजाजत नहीं दी गई है।