PATNA : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है। जहां बाबा बागेश्वर होटल से निकलकर सीधे पटना के महावीर मंदिर पहुंचे हैं। साथ ही महावीर मंदिर में जाकर उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया, उनकी आरती उतारी है। मौके पर मौजूद महावीर मंदिर के अध्यक्ष किशोर कुणाल से भी बाबा ने मुलाकात की और धर्म पर और कई सारी चीजों पर उनकी चर्चा हुई और उसके बाद वह तरेत पाली मठ के लिए रवाना हो गए।
वहीं बाबा की एक झलक पाने के लिए पटना के महावीर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी तरह से नाकामयाब हो गई। भले ही प्रशासन ने बाबा के आगमन से पूर्व मंदिर को खाली करवा दिया था। लेकिन बाबा के पहुंचने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और मंदिर में श्रद्धालु घुस गए। हालांकि बाबा ने वहां भी सबका अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद वहां से दर्शन कर तरेत पाली के लिए रवाना हो गए।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट