पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधान पार्षद व राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी ने केंद्र सरकार तथा राज्य की एनडीए सरकार से मांग की है कि लाखों की संख्या में विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए अलग से रोजगार व राज्य सरकार की नौकरियों में विशेष आरक्षण की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने लॉक डाउन के पूर्व जो पंद्रह वर्ष के दौरान वादा किया था कि दूसरे राज्यों से तमाम मजदूरों को वापस लाया जायेगा। उसमें वे फेल साबित हुए हैं। दूसरे राज्यों में बिहारी मजदूर काफी अपमानित हुआ है। लॉकडाउन में मजदूर दूसरे राज्यों में खाने को मजबूर हो गये। एक कमरे में ज्यादा संख्या में लोग रह रहे थे। मकान मालिक द्वारा किराया के लिए परेशान किया जा रहा था। कई की जान जा चुकी है। नेता विरोधी दल ने हमेशा प्रवासी मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी और वे कामयाब साबित हुए।
उन्होंने यह भी कहा कि राजद अति पिछड़ा ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि बिहारी प्रवासी मजदूर की हालात में परिवर्तन के लिए सरकार के विभिन्न परियोजना व स्वरोजगार के अवसर व सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण की घोषणा की जाये ताकि दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूर पुन: बाहर नहीं जा सके।