द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से बरी खबर बिहार विधान मंडल में बजट सत्र चल रहा है. वहीं इस सत्र के दौरान ही विधान सभा के गेट पर क आयुष डॉक्टर ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. डॉक्टर का नाम डॉ. बिमल कुमार झा है, जो एक आयुष चिकित्सक है. वहीं पुलिस ने डॉक्टर हिरासत में लेकर थाने ले गया. डॉक्टर का आरोप है कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग उसे परेशान कर रहा है और उन्हें 2010 से सिर्फ नियुक्ति का आश्वासन दिया जा रहा है.
बिहार विधानसभा के बाहर आयुष डॉक्टर बिमल कुमार झा ने स्वास्थ्य विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. उसे ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पुलिस थाना ले गया. पूछाताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह सीतामढ़ी का रहने वाला है. वह एक आयुष डॉक्टर है और वह स्वास्थ्य विभाग के रवैये से परेशान है. इसलिए वह आत्मदाह कर रहा है.
डॉक्टर बिमल कुमार झा ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया है कि उन्हें 2010 से नियुक्त नहीं किया गया है. इससे वह परेशान है. उन्होंने मामले को लोकर कई बार संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. इससे नाराज होकर विधानसभा के बहार आत्मदाह का प्रयास किया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट