द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रदेश कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती की एंट्री होती दिख रही है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पत्ता साफ होता दिख रहा है. दरअसल, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं आज पार्टी दफ्तर में अचानक से मीसा भारती के नाम का हार्डिंग देखकर आप भी यही कहेंगे. पार्टी कार्यालय में उनके चेंबर की साफ-सफाई चल रही है.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने लालू राबड़ी को भी पोस्टर से दरकिनार करते हुए नई सोच नया बिहार युवा सरकार अबकी बार का स्लोगन लिखा था. जिसमें सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर थी. आज अचानक से मीसा भारती की हार्डिंग क्यों लगी है. अब क्यों लगाई जा रही है. यह बता पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन सियासत में कुछ भी संभव है. हो सकता है की मीसा भारती एक बार फिर से पार्टी की कमान संभाले. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भी उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया था. लेकिन तेजस्वी यादव ने किसी भी मंच पर मीसा भारती के साथ मंच साझा नहीं किया.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट