खगड़िया: सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डो में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए स्थानीय मुखिया मक्खन साह एवं बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जागरूकता कार्यक्रम के तहत दुर्गापुर, कल्लरटोला, अम्बाडीह, तारतर,नन्हकू मंडल टोला, मौरकाही, बाबाटोला एवं चम्मन टोला के मुख्य चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुखिया मक्खन साह ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दूसरे प्रांतों में रहकर काम करने वाले जो भी व्यक्ति घर लौटे हैं वे मध्य विद्यालय नन्हकू मंडल टोला चिकित्सकों की टीम मौजूद हैं, जिनसे अपना चेक अप करवा लें फिर घर परिवार के साथ रहें ।

लॉकडाउन व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन करें तभी कोरोना वायरस को हराकर भगा सकते हैं । जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय यादव ने कहा कि कोरोना वायरस बच्चों और बुढ़े को जल्दी प्रभावित करता है ।इसलिए अपने साथ साथ बच्चों-बुढ़े सब घर में रहें ।भीड़ से बचें । जबकि आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी दिशा निर्देश तथा कोरोना वायरस नियंत्रण दैनिक क्रियाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से हीं हमलोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं।अनावश्यक रोड सड़क पर ना घुमें।डीटोल साबून व अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से नियमित समय समय पर हाथ साफ करें ।मास्क, रूमाल अथवा गमछा से मुंह ढ़क कर हीं घर से आवश्यक कार्य हेतु निकले,जिसमें एक मीटर की दूरी बना रहे।श्री शास्त्री ने कहा कि जान है तो जहान है ।

लॉकडाउन व्यवस्था का पालन करते हुए संयमित, स्वच्छ और घर पर रहें तो निश्चित ही स्वस्थ रहकर इस अनमोल जिन्दगी को सुरक्षित रख सकते हैं।इसलिए बाहर से आये लोगों को चिन्हित कर उनका जांच कराकर गांव-घर में प्रवेश दिलायें ।इस अवसर पर स्वच्छता ग्रही संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर यादव, पूर्व उपमुखिया वालेश्वर साह, पूर्व उप मुखिया अजय पासवान, वार्ड सदस्य जयकांत पासवान, कल्पना देवी, आराधना कुमारी, अखिलेश यादव, परशुराम सिंह, शिवराम चौधरी, हरिचरण तांती, अर्जुन महतो,रविशंकर यादव,मनोज कुमार यादव तथा बलवीर यादव आदि उपस्थित थे.

अनिश की रिपोर्ट