द एचडी न्यूज डेस्क : हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस बार भी पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी मनाया गया. वहीं पटना के मगध महिला कॉलेज में एचआईवी एड्स को लेकर स्टूडेंट को जागरूक किया जा रहा है. खासकर मैट्रिक और इंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष तौर पर जागरूर किया जा रहा है. मगध महिला कॉलेज में जागरूक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कैसे लोगों में एचआईवी एड्स फैलता है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की और से राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश भर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को ग्राफिक के माध्यम से एचआईवी एड्स संक्रमण कैसे होता है और कैसे नहीं होता है.
वहीं बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग से एचआईवी एड्स को लेकर अपील की जा रही है कि माता-पिता की बातों को ध्यान से सुनें, वे आपके हित के लिए कहते हैं. अपने हित के मुद्दे को चुनकर अमल करें. बीड़ी, सिगरेट, गुटका और पान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इनसे बचकर रहना चाहिए. परिवार, सहयोगी और समाज के साथ आत्मसम्मान के लिए आवाज उठाएं. लड़का और लड़की में भेद नहीं रखना चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट