PATNA: पटना सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार के निधन की खबर आ रही है। इस खबर के बाद तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शोक की लहर दौड़ गई है।
आपको बता दें कि पटनासिटी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह हित का अचानक निधन हो गया है। वे लगभग 80 वर्ष के थे। जिनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था। वे अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे।
आज सुबह स्नान-ध्यान पूजा-पाठ कर जैसे ही बैठे थे अचनानक से उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही पटनासिटी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह हित की मौत हो गई।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट