PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां नवविर्वाचित गोपालगंज और मोकामा की विधायक नीलम देवी और कुसुम देवी ने शपथ ग्रहण किया है. बता दें कि, नीलम देवी और कुसुम देवी को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शपथ दिलाई. वहीं, इस दौरान कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव समेत विधान परिषद के सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर, उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, वित्त मंत्री विजय चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां समेत अन्य दिग्गज उपस्थित रहे.
वहीं, शपथ ग्रहण करने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दोनों नए विधायकों नीलम देवी और कुसुम देवी को बधाईयां दी. वहीं, नीलम देवी को लेकर कहा कि विकास को लेकर जितने भी काम जो उनके क्षेत्र में छूट गए हैं उसे नीलम देवी पूरा करेंगी. अपने क्षेत्र का विकास करेंगी, जो भी वादा किया था उसे पूरा करेंगी और जनता के हित को लेकर जो भी सवाल होंगे उसे उठाएंगी. वहीं, नीलम देवी ने भी मीडिया के सामने कहा कि, वह अपने क्षेत्र का विकास करेंगी और जनता के हित में कार्य करेंगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट