PATNA: राजधानी पटना में आज यानि मंगलवार को ऑटो और ई-रिक्शा चालक संघ ने हड़ताल कर दिया है। जिसके कारण आज सुबह से लोगों का हाल-बेहाल हो चुका है। सुबह से ही सड़कें सुनी नजर आ रही है। ऑटो नहीं मिलने से परेशान लोग अपनी मंजिल की ओर पैदल ही चलते दिख रहे हैं। 1 सितंबर से पटना गोलंबर से पटना पूर्वी क्षेत्र के बीच हड़ताल पर रहने वाले ऑटो चालकों के समर्थन में ऑटो रिक्शा यूनियन ने संयुक्त मोर्चा बनाकर आज पटना शहरी क्षेत्र में एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।
ऑटो चालक के प्रदर्शन में आज ई रिक्शा चालक संघ, फुटपाथ दुकानदार सम्मिलित होकर एक साथ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और आज पटना जंक्शन, टाटा पार्क से स्टैंड हटाने को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव का मानना है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. अपनी हक और अपनी रोजी-रोटी को लेकर ऑटो चालक लड़ाई लड़ रहे हैं. पटना जंक्शन गोलंबर के पास से ऑटो स्टैंड हटा देने से ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खरा हो गया है. रोजी-रोटी के सवाल को लेकर ऑटो चालक सड़क पर उतरे हैं.