द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद सभी ऑटो चलाक काफी आक्रोश में हैं. आज पटना जंक्शन से होते हुए जीपीओ गोलंबर के रास्ते आर ब्लॉक पहुंचे थे, लेकिन वहीं पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पिछले दो दिनों ने कड़ी धूप में जमीन पर लेटकर दो दिवसीय धरने पर बैठे हुए थे. साथ ही बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
उन्होंने कहा था कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो हम हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. क्योंकि सरकार ने लगभग 12,000 ऑटो चालकों के पेट पर लात मारा है. सरकार ने डीजल चालित बसों को बंद करवाया था लेकिन ये सब खुलेआम पटना की सड़कों पर चलते दिख रही है. जिसको लेकर ऑटो चालक गुस्से में थे. सरकार से मोहलत मांग रहे थे लेकिन सरकार के द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. जिसको लेकर आज राजधानी पटना मैं डीजल और पेट्रोल का ट्रक चालक प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ चले थे. इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम और ब्लॉक के पास बैरिकेडिंग लगाकर दी.
आपको बता दें कि पटना जंक्शन से निकलते हुए प्रदर्शनकारी ऑटो चालक मुख्यमंत्री आवास पर जाने वाले थे. पुलिस की और से रोके जाने के बाद उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इस बीच पुलिस से नोकझोंक हुई लेकिन उन्हें रोक लिया गया. इसी दौरान आटो चालक के संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हमलोग अब रूकने वाले नहीं हैं. पुलिस लाठी चलाई, हमलोग मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचकर अपनी समस्या रखेंगे. पिछले कई दिनों से हम सब भूखे मर रहे हैं. हमारी मांग है कि डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो को छह महीने का समय दिया जाए. बता दें कि कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह भी अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट