द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस को लेकर लगातार चारों तरफ महामारी छाई हुई है. अगर पटना का बात कर लिया जाए तो दिनचर्या के जितने भी रोजगार हैं सभी ठप पड़े हुए हैं. वहीं ऑटो चालक संघ ने किस कोरोना वायरस में सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं.
आपको बता दें कि इनकी मांग है कि हमलोग हर दिन ऑटो चलाते हैं और कमाते हैं खाते हैं. लेकिन सरकार हमलोग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ना तो हमलोग का राशन कार्ड है ना ही हमलोग किसी तरह खा-पी सकते हैं. जब हम लोग को फॉर्म भरने की बात की गई अनाज के लिए तो हमलोग को डीएम कार्यालय तो कभी नगर निगम दौड़ाया जा रहा है. इस स्थिति में हमलोग भूखे मर जाएंगे. हमलोग को देखने वाला कोई नहीं है. अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम लोग परिवार के साथ सड़क पर उतरेंगे.
राजन कुमार और उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट