रांची : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में भी कोरोना के दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर-4 में किराए के मकान में रहने वाले एक ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का स्पष्ठ पता तो नहीं चला है लेकिन पड़ोसियों को पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक पप्पू सिंह कोरोना वायरस को लेकर डरा हुआ था.

आपको बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बिहार का रहने वाला था उसके परिवार को सूचना दे दी गई है. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कमरे से पुलिस को नोटों का बंडल जरूर मिला है.

गौरी रानी की रिपोर्ट