बांका के अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग में रविवार की शाम डुमरामा उच्च विद्यालय के समीप ओवरटेक करने के दौरान ओटो एवं ई रिक्शा के बीच टक्कर में दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक महिला की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई मृतका भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गिरिधरपुर निवासी बद्री ठाकुर की पत्नी ज्ञानी देवी थी। जख्मी ईटहरी गांव की रंजू देवी, आरब कुमार मंडल, नीलू देवी, विद्या देवी, छाया देवी, मौसम देवी, ओटो चालक ईटहरी गांव के ही रोहित यादव, गोपालपुर गांव की सुनैना देवी एवं कटहरा गांव की बुधिया देवी का रेफरल अस्पताल प्राथमिक उपचार किया गया ।
वहीं चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी ज्ञानी देवी, बुधिया देवी एवं ओटो चालक रोहित यादव का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान ज्ञानी देवी की मौत हो गई।जख्मी ने बताया कि ईटहरी गांव से सभी लोग ओटो से भागलपुर के बरारी घाट गंगा स्नान करने गये थे। जहां से घर लौटने के क्रम में डुमरामा उच्च विद्यालय के समीप ओवरटेक करने के दौरान ओटो और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गया। जिसमें ओटो एवं ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी जख्मी को ओटो से बाहर निकाला।
प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गिरिधरपुर गांव की महिला ज्ञानी देवी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली है । मृतक के परिजन के फर्दबयान पर केस दर्ज किया जायेगा ।