द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट में ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों के लिए बड़ी खबर है. बिहार सरकार ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को चलाने की इजाजत दे दी है. राजधानी पटना की सड़कों पर एक-दो ही ऑटो चल रही है. आज से बिहार सरकार के नियम के अनुसार पटना में एक-दो ऑटो ही सड़कों पर चल रहा है. ऑटो में दो ही पैसेंजर बैठाना है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखा जा रहा है. पटना में ऑर्ड-ईवेन फार्मूले पर ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे.
ऑटो चालक का कहना है कि पैसेंजर नहीं मिल रहे है और भाड़ा चार्ज वहीं है. आज से ऑटो चालू हुई है. इससे बहुत लोगों को पता नहीं है. इसलिए पैसेंजर नहीं मिल रहे है. चालक का कहना है कि हमलोगों को बहुत दिक्कत है. सप्ताह में केवल तीन दिन ही ऑटो चलेगी. जो कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार.
आपको बता दें कि पटना जिलाधिकारी कुमार रवि का आदेश के अनुसार ऑटो और ई-रिक्शा चलायी जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी फैसला लिया गया है. ऑटो और ई-रिक्शा दोगुना से ज्यादा किराया ना लें. ड्राइवर के साथ दो सवारी बिठाने की अनुमति दी गई है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट