दुबई : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब उठाना चाहेंगी. अब तक दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. आईसीसी को आज नया टी-20 चैंपियन मिलेगा. आरोन फिंच की अगवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था, तो केन विलियमसन की न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी.
अबतक ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर
अबतक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल समेत कुल छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली थी, तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराया था. हालांकि इसके अलावा दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है.
जानें कब और कहां होगा यह मैच?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच और कीवी टीम ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी.