ROHTAS : रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना गाँव के एक ही मोहल्ले के 4 लड़कियां गायब हो गई थी। जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष से लेकर 11 वर्ष के बीच है। घटना 1 फरवरी के दिन की बताई जा रही है. रोहतास पुलिस के तत्परता के कारण उसी रात औरंगाबाद जिले के बारुण थानाक्षेत्र के बरामद कर ली गई ।
बता दें रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, नासरीगंज थानाक्षेत्र के मौना गाँव से 1 फरवरी को करीब 2:30 बजे दिन में चारों लड़कियां खेत में जाने के बहाने घर से निकली थी। लेकिन घर पर रात तक वापस नहीं आई। जिसकी सूचना पुलिस को परिजनों ने दी। जिसके बाद से ही रोहतास पुलिस तुरंत हरकत में आई. और एसडीपीओ बिक्रमगंज तथा नासरीगंज थानाध्यक्ष घटनास्थल पर जाकर छानबीन किए। जिसके बाद एसपी द्वारा एसडीपीओ बिक्रमगंजऔर थानाध्यक्ष नासरीगंज के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई ।इसके अलावा वितंतु से जिले के सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गई ।
उसी रात औरंगाबाद जिले के बारुण थाना पुलिस द्वारा करीब 11:30 बजे रात में रोहतास पुलिस को सूचना दी गई।आपको बता दें कि चोरों लड़कियों बारुण बस स्टैंड से बरामद की गई है। जिसके बाद रोहतास पुलिस महिला आरक्षी के नेतृत्व में चारों लड़कियों को बारुण थाना से अपने हवाले ले लिया।जिसके बाद उन लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया। रोहतास पुलिस का कहना है ,4 लड़कियां नासरीगंज से बस पकड़ कर डिहरी आ गई।और फिर डेहरी से बस पकड़कर बारुण चली गई । वहीं रोहतास पुलिस की इस बहादुरी के लिए इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट