द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसा पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करते की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं.
बताया जा रहा है कि डीसीएम दिल्ली से जबकि ट्रक राजस्थान से चला था. सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे को हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.