RANCHI: बालू तस्करों का आतंक राज्य में बढ़ा हुआ है.तस्करों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अधिकारियों को ही निशाना बना रहे है.ऐसा ही मामला राहे थाना क्षेत्र से सामने आया.जिसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को दबोच कर जेल भेज दिया है.इस मामले में नौशाद आलम ग्रामीण एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रहे और सोनाहातू क्षेत्र में अवैध बालू की ढोलाई जारी है.इसकी सूचना राहे CO को मिली थी.CO ने स्पॉट पर जाकर अवैध खनन रोकने की कोशिश किया तो हाइवा वाहन से CO को कुचलने की कोशिश की गई थी
.इस मामले में राहे में मामला दर्ज किया गया था.जिसके बाद मामले में संलिप्त वाहन मालिक को दबोच लिया है.वहीं उसके निशानदेही पर बालू लदे वाहन को भी जब्त किया है.उन्होंने बताया कि जल्द ही वाहन के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.दोनों की पहचान कर ली गई है.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट