GIRIDIH: गिरिडीह जिले के तिसरी थाना के पलमरुआ गांव में बीते रात को वर्षो पुराने शिव मंदिर के मुख्य व अंदर का गेट का दरवाजा तोड़ कर मंदिर में रखा बडा घंटा, बाल्टी, आहूजा बाजा मशीन, चोंगा, बैटरी इंभर्टर आदि कई सामानों की चोरी हो गई।
जिसकी सूचना मंदिर में पूजा करने आये पुजारी ने गांव वालों को बताया तो आग की तरह खबर फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर प्रांगण पहुंचे। हिन्दू समाज के अध्यक्ष अर्जुन रविदास ने कहा कि कई वर्ष पहले भी इस मंदिर में चोरी हुई थी लेकिन अब तक कोई उद्भेदन नहीं की गई।
दूसरी बार भी यदि पुलिस मंगलवार रात की चोरी का उद्भेदन नहीं करती है तो आंदोलन करेंगे। भाजपा के मंडल चंदोरी अध्यक्ष रविन्द्र पंडित ने कहा कि मंदिर में चोरी कर हिंदुओ के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। मंदिर में पूजा पाठ करने से लेकर कई सामग्री को चोरी की गई। पुलिस जल्द ही इस मामले के दोषी को गिरफ्तार करें, नहीं तो अदोलन करने को बाध्य होंगे।
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट