BANKA : बांका जिला के रजौन प्रखंड के महादा गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसे लेकर गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 108 महिलाओं एवं कन्याओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा के आगे-आगे कथावाचक पंडित बालमुकुंद पाठक एवं ओम प्रकाश, रवि प्रकाश, रितेश कुमार, वार्ड सदस्य पुरुषोत्तम कुमार, अवधेश कुमार आदि मादा ग्रामवासी चल रहे थे। बता दें कि, कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही थी।
वहीं, इस दौरान ढोल-नगाड़ों के धुन पर भक्तगण खूब थिरके। कलश शोभायात्रा कथा स्थल से निकल कर महादा गांव का भ्रमण कर असमानी चौक होते हुए उत्तर तोला महादा स्टील के तालाब से जल भरकर पुनः कथा स्थल पर पहुंची। इसके बाद कथावाचक पंडित बालमुकुंद पाठक द्वारा रात्रि में कथा का श्रवण किया गया। जिससे मादा गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट