PATNA: बिना टिकट यात्रा करना अपराध है। जिसका खामियाजा कभी न कभी भुगतना पड़ सकता है।ऐसा ही मामला आज पटना और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिला जब अचानक रेल पुलिस की तरफ से सर्ज अभियान चलाया गया। यह अभियान प्लेटफार्म के साथ साथ कई गाड़ियों में भी देखने को मिला।
पटना के परसा बाजार स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में आरपीएफ ने बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा काफी संख्या में धर दबोचा। लगभग 100 से ज्यादा बिना टिकट यात्रा करने वाले को फाईन के साथ छोड़ा गया। वहीं 20 से ज्यादा लोगों को बेटिकट यात्रा के जुर्म में हिरासत में लिया गया है।
रेलवे की माने तो यह अभियान नए साल के पहले महीने तक जारी रहेगा। मार्च से पहले हर साल इस तरह का अभियान चलाया जाता है। ऐसे में पटना से क्यूल, पटना से गया, पटना से बाराणसी सहित विभिन्न रूटों पर यह स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है।
परसा से रजत राज की रिपोर्ट