पटना : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने फिर एक बार जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाया है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 12.30 बजे विधानसभा के सीएम चेंबर में मुलाकात करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को जातीय जनगणना पर पहल करनी चाहिए. इसके पहले सीएम नीतीश की अगुआई में बिहार के तमाम दलों की पीएम मोदी से मुलाकात हो चुकी है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी पर दबाव बनाने के लिए एक और पहल की जा रही है.
इस मुलाकात के पीछे नीतीश कुमार और राजद के बीच मुद्दे को लेकर एक मंच पर लाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. बता दें कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. इस दौरान आज भी हंगामे के आसार हैं. विधानसभा में आज फिर विपक्ष जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाएगा. बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने ये मांग की और कहा कि बिहार सरकार विधानसभा के इसी सत्र में अपने खर्च से राज्य में जातीय जनगणना कराने की घोषणा करे.
तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना कराने को लेकर अब तक केंद्र से कुछ हुआ नहीं. ऐसे में राज्य सरकार को इसी सत्र में घोषणा करना चाहिए कि राज्य सरकार अपने खर्चे पर जातीय जनगणना कराएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक सर्वदलीय बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नहीं बुलाई गई है.
पीएम मोदी से मिल चुके हैं इस दल के नेता
नीतीश कुमार – मुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव – नेता प्रतिपक्ष, राजद
विजय कुमार चौधरी – जदयू
जनक राम – बीजेपी
अजीत शर्मा – कांग्रेस
महबूब आलम – भाकपा माले
अख्तरुल ईमान – एआईएमआईएम
जीतन राम मांझी – हम
मुकेश सहनी – वीआईपी
सूर्यकांत पासवान – भाकपा
अजय कुमार – माकपा