BANKA: बांका में देसी कट्टा के बल पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास का किया गया। हाथापाई होने के बाद देसी कट्टा मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आस्थान या पुलिस ने घटनास्थल से देसी कट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बांका के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बखड्डा गांव में देर रात देसी कट्टा के बल पर एक महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मौके से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया, लेकिन इस दौरान आरोपी भागने में सफल रहा।
पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है की देर रात खाना खाने के बाद मैं घर में सोई हुई थी। मेरे पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। मैं घर में अकेली सोई हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए मेरे ही गांव के मिथुन कुमार यादव ने घर के पीछे के दीवाल से छलांग लगाकर घर के अंदर प्रवेश कर अचानक मेरे बेड पर आकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जिसका विरोध करने पर मिथुन कुमार यादव ने देसी कट्टा दिखाते हुए जान से मारने का धमकी देने लगा। जिसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई होने लगा। इस दौरान कहने लगा कि ज्यादा बोलोगी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। हाथापाई के दौरान हल्ला करने के बाद परिजन सहित आसपास के लोग आने पर आरोपी मौके से देसी कट्टा छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए उक्त जगह से एक अवैध देसी कट्टा बरामद कर थाना लाया है। लेकिन मौके से आरोपी भागने में सफल रहा।
रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौके से देसी कट्टा बरामद हुई है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस से जांच पड़ताल कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट