BANKA: जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत एक गांव में मकान के छत पर सो रही एक किशोरी के साथ उसके ही पड़ोसी युवक ने साड़ी पहनकर अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद हम सभी परिजन छत पर सोने के लिए चले गए थे। इसी दौरान गांव के ही आशीष यादव ने भेष बदलते हुए साड़ी पहनकर मेरे बगल में सो गया और मेरे साथ बुरी नीयत से छेड़खानी का करने लगा। जब जागी तो हथियार सटाकर कहने लगा कि हल्ला करोगी, तुम्हारे साथ साथ तुम्हारे पूरे परिवार को गोली से मार देंगे। इसी क्रम में अचानक मेरी बहन जग गई और शोर मचाने लगी, जिसके बाद मेरा लज्जा भंग होने से बच गया। इस दौरान आशीष यादव हाथ में हथियार लहराते हुए छत से कूदकर भाग निकला। इसके बाद उल्टे ही गजाधर यादव और सुभाष यादव ने कहने लगा कि केस करोगे, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसे लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसआई अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर पर आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। गांव में चर्चा का विषय है कि युवक साड़ी पहनकर घर में घुस गया, ताकि कोई पहचान नहीं पाए। लोगों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी इलाके में बराबर राह चलते लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करता आया है। वहीं, इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में लगी हुई है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट