PATNA : राजद के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान कि कृषि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है ,इस पर सुधाकर सिंह ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि,आपकी जो सरकारी आंकड़े हैं वह कहते है की लाखों रुपए खर्च करने के बाद उत्पादन दोगुना होगा। लेकिन 10 साल के बाद भी मेरा मानना है की किसानों की आय नकारात्मक हुआ।
इस बयान को जारी रखते हुए सुधाकर सिंह बोले कि , आप मुख्यमंत्री है तो मै जुड़ा हुए जनप्रतिनिधि तो सवाल तो में मुख्यमंत्री से ही करूंगा। आप क्यों बिहार की जनता के सवाल को जवाब देने से भागते है। इतना ही नहीं चुनाव को लेकर सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर बोले ,अपने पसंद का इलाका चुन लीजिये और आपको उस इलाके में चुनाव लड़ना चाहिए। जिसे पता चल जाए कि आम जनता को जिन नीतियों को झांसा देकर तक चल रहे हैं.और कितना दिन तक और चलेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट