PATNA :बड़ी खराब पटना से एक फिर नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते कहा बिहार में फिर से जंगल राज आ गया है। बिहार में क्राइम इन पर इन बढ़ती जा रही है। वहीं बजट पास को लेकर कहा केंद्र सरकार के बजट को मध्यम वर्गीय परिवार ,किसान को फ़ायदा पहुँचाने वाला बजट है.केंद्र सरकार की यह बजट देश के विकास में काफ़ी सहयोग करेगा।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव द्वारा बजट पर सवाल खड़े करने को लेकर बोला हमला बोलते हुए बोले तेजस्वी यादव ख़ुद पैसा कमाने और मलाई खाने के लिए कई विभाग की ज़िम्मेवारी सम्भाल रहे है। तेजस्वी को बिहार के विकास से कोई फ़ायदा नज़र नहीं आता है.साथ आज इण्टर के परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और वायरल फ़ोटो को लेकर कहा, शिक्षा मंत्री शिक्षा सुधार के बजाय इस विभाग के मानती रामचरितमानस पर सवाल खड़ा करा बिहार में सांप्रदायिक माहौल ख़राब कर रहे है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट