आरा : उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर विकास दुबे के गुर्गों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी. हमले उत्तर प्रदेश के DSP समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं भोजपुर में भी लगातार पुलिस टीम पर हमला रूकने का नाम नहीं ले रही है.
ताज़ा मामला है मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव की जहां मंगलवार की रात दो गुटों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई मुफस्सिल थाना पुलिस झड़प हो गई. झड़प के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसमें मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एसआई कमल किशोर सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई है. एसआई कमल किशोर को तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. SI कमल किशोर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से पुलिस पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्व को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे लेकर पूरे गांव में खलबली मची रही. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में दो पाटीदारों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित दरोगा केके सिंह समेत अन्य पदाधिकारी वहां जांच और मामले को सुलझाने के लिए गए थे. तभी विवाद सुलझाने क्रम में ही पुलिस से झड़प हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के बदमाशों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में चोट लगने से एसआई कमल किशोर सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी एवं टाउन थाना अध्यक्ष जन्मेजय कुमार दलबल के साथ वहां पहुंच गए. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं जिले के वरीय अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा.

बता दें कि भोजपुर जिले में यह कोई नई घटना नहीं है. भोजपुर जिले के सहार थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पांच सितंबर 2018 को शाहपुर थाना के सरना गांव में रेड करने गई पुलिस पर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. मुफस्सिल थाना के फरना गांव में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस बल पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी को चोटे आई.
बड़ा मामला 16 जनवरी 2020 को इसी साल जब शराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस बल पर शराब माफियों ने जानलेवा हमला करते हुए पुलिसकर्मियों का कार्बाइन व इनसास रायफल को हमलावारों ने लूट लिया था. इस जानलेवा हमले में कई पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. काफी मशक्कत के बाद लूटे हुए रायफल और कार्बाइन को बरामद किया गया था. पूरे मामले में 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
राकेश कुमार की रिपोर्ट