द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को नालंदा में कोरोना योद्धाओं पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की. राजीव रंजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर इस हमले पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि नालंदा में जो चिकित्सा कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस मुहल्ले में 27 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, उसी मोहल्ले संदिग्ध को पहचान के लिए जो स्क्रीनिंग और सैम्पल्स लेने टीम गई थी उनपर इस तरह का हमला स्वीकार नहीं है.
राजीव रंजन ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मामले में दो सौ लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और नीतीश कुमार ने पहले भी कहा है कि स्क्रीनिंग और जांच प्रक्रिया में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जनता सहयोग करें और ऐसे में इस तरह की घटनाओं का होना चिंता का विषय है और इसे सख्ती से निपटने की जरूरत है.