रांची : सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला मामले में पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सीएम के काफिले पर हमला मामले का मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया है. भैरव सिंह ने रांची सिविल कोर्ट के न्यायाधीश अभिषेक प्रसाद की अदालत में सरेंडर किया. इसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रांची के किशोरगंज चौक पर सीएम के काफिले पर हमला मामले में 72 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इनमें 34 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया है. लेकिन इस हमले का प्रमुख अभियुक्त भैरव सिंह अभी तक फरार चल रहा था. एफआईआर होने के बाद इस बात की आशंका थी कि वह सरेंडर कर सकता है. कोर्ट परिसर में सुबह से ही पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी.
पहले ही पूरी हो चुकी थी सरेंडर की प्रक्रिया सिविल कोर्ट में काफी देर तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा. कोर्ट परिसर में कोतवाली एएसपी और भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच भैरव सिंह ने कोर्ट के सामने सरेंडर किया. सरेंडर से जुड़ी हुई प्रक्रियाओं को पहले ही पूरा कर लिया गया था.

गौरी रानी की रिपोर्ट