पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला है। ट्विटर के जरिये उन्होंने एक अखबार का हवाला देते हुए लिखा है कि #COVID और #lockdownindia के कारण बेबस, लाचार, भय और भुखमरी के शिकार मजदूरों से रेलभाड़ा और उससे भी ज्यादा रुपये वसूल कर अब किस गरीब घराने की झोली भरोगे साहेब ? ज्ञात हो कि इस पेपर में वैसे लोगों से रेलभाड़ा वसूलने की खबर छपी थी, जो विशेष ट्रेन से आ रहे थे।