गया : बिहार के गया के गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल में बिहार एटीएस की टीम ने छापेमारी कर पिछले 13 दिनों से होटल में ठहरे कुल छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि GJ05RC6139 सूरत नंबर के वाहन से यहां आए थे ये संदिग्ध, जो पिछले 13 दिनों से होटल के दो कमरों में ठहरे थे. करीब 15 घंटे तक पूछताछ चली. होटल के जिस कमरे नें ये संदिग्ध ठहरे थे वहां से 10 लीटर के एक डिब्बे से हरे रंग की जेल जैसी पदार्थ को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद जेल की पहचान करने के लिए बम स्क्वाइड टीम को बुलाई गई है, उसके बाद फिर पटना से विशेष जांच टीम देर रात गया पहुंची है.
जांच के बाद जेल से भरे डिब्बे को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फल्गु नदी में दबा दिया गया है, वहीं इस दौरान एक संदिग्ध को भी नदी तक लाया गया है. बताया जा रहा है कि इनके तार विदेशो से भी जुड़े हो सकते हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस की टीम ने करीब 15 घंटे तक पूछताछ की.
हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों में से चार संदिग्ध पिछले 13 दिनों से दो कमरे में ठहरे थे. पकड़ाए गए संदिग्ध यूपी, गुजरात व गया के बताए जा रहे हैं. बिहार एटीएस की टीम इनके लिंक और इनपुट जुटाने में जुटी है,वहीं मौके पर उपस्थित गया के सिटी एसपी राकेश कुमार व अन्य अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते नजर आए. सूत्रों की माने तो पकड़े गए सभी संदिग्धों के पास के कई ऐसे इनपुट मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस और एटीएस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.