द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के तारामंडल में आतंकवादी घुसे. वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. घंटों की मशक्कत के बाद एटीएस की टीम ने ना सिर्फ आतंकवादियों को ढेर कर दिया, बल्कि सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया है. दरअसल, ये सब कुछ ATS की तरफ से मॉक ड्रिल का हिस्सा था.

बिहार की राजधानी पटना के तारामंडल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब वहां आतंकवादी घुस आए. तारामंडल में मौजूद दर्शकों को बंधक बना लिया. आनन-फानन में एटीएस की टीम वहां पहुंची. पहले पूरे तारामंडल परिसर को अपने घेरे में लिया. ऊपर से लेकर नीचे तक एटीएस के जांबाज़ तैनात थे. फिर एटीएस की टीम तारामंडल के अंदर प्रवेश करती है और आतंकवादियों को मार गिराती है.

इसके साथ ही सभी बंधकों को सुरक्षित बंधकों को सुरक्षित छुड़ा भी लिया जाता है. दरअसल, यह सब कुछ एटीएस की मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था. लेकिन एटीएस की मॉक ड्रिल से आसपास के लोग भी एकबारगी भौंचक रह गए. बाद में लोगों को पता चला कि दरअसल, ये सबकुछ ATS की मॉक ड्रिल का हिस्सा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट