द एचडी न्यूज डेस्क : खाजपुरा की पॉजिटिव महिला में कोरोना का संक्रमण का मिलना प्रशासन के लिए नई चुनौती है. इस महिला का ना तो यात्रा का इतिहास है और ना ही संक्रमण के किसी स्रोत का पता चला है. इतना ही नहीं महिला का पति एटीएम में पैसे डालने वाली वैन का ड्राइवर है.
महिला के पति का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है यदि उसमें कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उन सभी एटीएम को सैनिटाइज किया जाएगा जहां यह पैसे डालता है. प्रशासन यह पता लगा रहा है कि वह कहां कहां गया है. फिलहाल उसके परिवार और पड़ोसी रिक्शा चालक के परिवार के 12 सदस्य को क्वांटाइन किया गया है. इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसी रिक्शा से महिला पति के साथ पटना एम्स इलाज कराने गई थी.
महिला को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वह पिछले एक महीने से अपने मकान के ऊपरी फ्लोर से नीचे नहीं उतरी है. उसके मकान में नीचे दूसरे किराएदार रहते हैं जो पहले समोसा बेचा करते थे. लॉकडाउन के बाद नीचे रहने वाले किराएदार सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं. महिला का पति पीएनबी यूनियन बैंक के एटीएम में कैश डालने वाली वैन का ड्राइवर है. उसके परिवार में दो बच्चे और ससुर भी हैं. ऐसे में उसके संक्रमण के स्रोत को लेकर अब तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है.
खाजपुरा की महिला के संपर्क में आए 12 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है. इनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में इन सभी को क्वारन्टीन किया है. इनमें छह रिक्शा चालक दो किराएदार पति और दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं. अगर इनमें से किसी का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो पूरे मोहल्ले की स्क्रीनिंग और जांच कराई जाएगी.