नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. इस मौके पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

मोदी करेंगे ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी : एक स्मृति खंड’ नामक पुस्तक का विमोचन
पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर संसद के सेंट्रल हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे सेंट्रल हॉल में शुरु होगा. वहीं इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी सुबह 10.45 बजे ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड’ नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे.


लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालने सहित संसद में उनके द्वारा दिए उल्लेखनीय भाषण भी शामिल किए गए हैं. इस पुस्तक में अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं. कार्यक्रम के दौरान लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला, केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्य, संसद के पूर्व सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी के सियासी सफर पर एक नजर
एक कवि पत्रकार, संघ के कार्यकर्ता के तौर पर लगातार विजय पथ पर बढ़ रहे वाजपेयी पहली बार 1957 के लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंचे. वे 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे. वह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात से सांसद रहे. उन्होंने साल 1991 से अपने आखिरी चुनाव तक यानि 2004 तक लखनऊ लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया.

